आगरालीक्स.. आगरा पहुंची बेलारूस की युवती ने आगरा के युवक के साथ कोर्ट मैरिज की, यहां कलक्र्टेट में कोर्ट मैरिज हुई।
आगरा के सचिन उपाध्याय एक ट्रेवल एजेंसी में कार्य करते हैं, पिछले पांच साल से बेलारूस की स्नेजना के दोस्त हैं, दोनों ने शादी करने का फैसला लिया, स्नेजना मार्च में आगरा आ गईं, उन्हें कोर्ट मैरिज करनी थी, इससे पहले ही लॉकडाउन हो गया।
तीन महीने बाद कोर्ट मैरिज
मार्च में लॉक डाउन लगने से कोर्ट मैरिज नहीं हो सकी, अब अनलाइन 1 में आने जाने की छूट मिल गई, सरकारी कार्यालय खुल गए। ऐसे में सचिन उपाध्याय स्नेजना के साथ कलक्र्टेट पहुंचे। यहां एडीएम वित्त व राजस्व योगेंद्र के समक्ष दोनों उपस्थित हुए, इनकी कोर्ट मैरिज कराई गई।
ताज का दीदार करने आई स्नेजना और सचिन बने दोस्त
करीब पांच साल पहले स्नेजना ताजमहल का दीदार करने आईं थी, रश्यिन इंटरप्रेटर की ट्रेवल एजेंसी में कार्यरत ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी सचिन उपाध्याय स्नेजना से मिले, दोनों में दोस्ती हो गई। एक दूसरे के संपर्क में रहे, पांच साल तक संपर्क में रहने के बाद शादी करने का मन बना लिया।