आगरालीक्स …..आगरा मेट्रो का किराया घोषित, इसके साथ ही 500 रुपये जमा कर मेट्रो में जन्मदिन और शादी की सालगिरह भी मना सकेंगे। जानें
आगरा मेट्रो ने किराए की सूची जारी कर दी है। पहले कॉरिडोर में 2024 में आगरा मेट्रो ताजमहल पूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक चलेगी, पहला कॉरिडोर ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा तक है। जबकि दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनेगा।
10 रुपये से लेकर 60 रुपये तक का किराया
आगरा मेट्रो का न्यूनतम किराया 10 रुपये होगा, यह एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने का किराया है। वहीं, 18 मेट्रो स्टेशन या इससे अधिक जाते हैं तो 60 रुपये किराया लगेगा।
500 रुपये जमा कर मेट्रो में मना सकेंगे जन्मदिन
आगरा मेट्रो में जन्मदिन और शादी की सालगिरह भी मना सकेंगे। इसके लिए 500 रुपये जमा करने होंगे, मेट्रो के एक डिब्बो को आपके लिए सजाया जाएगा, केक, कोल्ड ड्रिंक और पानी अपने साथ ले जा सकेंगे। अपनी और अपने साथियों की टिकट लेकर उस डिब्बे में यात्रा कर सकेंगे जिसे मेट्रो ने आपके लिए सजाया है। दो घंटे तक मेट्रो में 500 रुपये जमा कर जन्मदिन और सालगिरह का जश्न मना सकेंगे।
ये है आगरा मेट्रो का किराया
एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक 10 रुपये
दो स्टेशन तक 15 रुपये
तीन से छह स्टेशन तक 20 रुपये
सात से नौ स्टेशन तक 30 रुपये
10 से 13 स्टेशन तक 40 रुपये
14 से 17 स्टेशन तक 50 रुपये
18 या इससे अधिक स्टेशन तक 60 रुपये
सांकेतिक फोटो