आगरालीक्स…आप भी अगर अपनी कॉलोनी या घर में पौधे व ट्री गार्ड लगाना चाहते हैं तो नगर निगम देगा आपको पौधे व ट्री गार्ड. इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क. हरियाली बचाने को जुटा निगम
महानगर में हरियाली विकसित करने के लिए नगर निगम नवीन पहल करने जा रहा है। नगर निगम की सीमा में आने वाली आवासीय कालोनियों की सड़कों की पटरियों, डिवाइडर और पार्कों में पौधा रोपण के लिए पौधे व ट्री गार्ड नगर निगम के द्वारा उपलब्ध कराये जाएंगे। नगर निगम को इस बार 1.84 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य शासन से मिला है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि नगर निगम सीमान्तर्गत ऐसे स्थानों पर जहां पर वाउंड्रीवाल हो रही है वहां केवल पौधे और जहां पर पौधों की सुरक्षा की व्यवस्था या वाउंड्रीवाल नहीं है वहां पर निगम की ओर से ट्री गार्ड पौधे समेत उपलब्ध कराये जाएंगे। जिन कालोनियों में ये व्यवस्था की जाएगी वहां की सोसायटी से पौधों की देखभाल संबंधी संकल्पपत्र भी निगम को प्रस्तुत करना होगा। संकल्प पत्र भरने भरने वाली संस्था को समय समय पर पौधों की प्रगति की फोटो भी निगम को साझा करनी होगी। वहीं निगम की ओर से उपलब्ध कराये जाने वाले ट्री गार्ड निगम की संपत्ति रहेगी।
उन्होंने शहर के नागरिकों से अपील की है कि नगर की हरियाली बढ़ाने के अभियान में अपना यथासंभव योगदान दें। मुख्य अभियंयता बीएल गुप्ता ने इस संबंध में बताया कि पौधों व ट्री गार्ड की संख्या सीमित है अतः कालोनी की पात्रता के विषय में अंतिम निर्णय सक्षम प्राधिकारी द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए नगर निगम आगरा के डेडीकेटेड कंटृोल कमांड सेंटर के संपर्क सूत्र 1533 एवं हरीपर्वत और छत्ता जोन के लोग सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार के मोबाइल नंबर 7300740617 पर लोहामंडी जोन के लोग सोमेष कुमार के मोबाइल नंबर 9897600250 पर तथा ताजगंज जोन के लोग दीपांकर सिंह के मोबाइल नंबर 98709703943 पर संपर्क कर सकते हैं।
नगर निगम के एक दर्जन टेंकर जुटे हरियाली बचाने में
आगरा। नगर निगम के एक दर्जन टेंकर रोड के डिवायडर और किनारे लगाई गई हरियाली को बचाने में जुटे हैं़। पिछले कुछ समय से जनपद का पारा 43 से 48 के बीच गोते मार रहा है। ऐसे में इन स्थानों पर लगे पौधों को बचाने की चुनौती नगर निगम के सामने बनी हुई है। इस संबंध में जेडएसओ महेश चंद और जेडएसओ संजीव यादव ने बताया कि नगर निगम के टेंकर रोजाना सुबह शाम पौधों की सिंचाई कर रहे हैं। हालांकि अत्यधिक तापमान के कारण पौधों को बचाने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम ने हाइवे के नीचे,फतेहाबाद रोड,अर्जुन नगर गेट, अजित नगर गेट, एमजी रोड,ताज रोड जमुना किनारा रो