Agra News: Walkathon for breast cancer awareness held in Agra…#agranews
Agra News : 21 Dengue case detected in Agra in 9 Month#Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में बुखार का प्रकोप कम नहीं हो रहा है, बुखार भी शरीर को तोड़ रहा है, डेंगू का एक और मरीज मिला है।
बारिश के साथ ही आगरा में वायरल इन्फेक्शन का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सर्दी जुकाम के साथ तेज बुखार और शरीर में दर्द हो रहा है। पैरासीटामोल लेने से भी बुखार कम नहीं हो रहा है। पहले तीन दिन तेज बुखार के साथ दर्द से लोगों को चलने फिरने में भी परेशानी आ रही है। भूख नहीं लग रही है और कमजोरी के कारण खड़े नहीं हो पा रहे हैं। बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्गों को वायरल संक्रमण से परेशानी हो रही है।
डेंगू का एक और मरीज मिला
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव के अनुसार, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में ट्रेनी नर्स को बुखार आने पर जांच कराई गई। इसमें डेंगू की पुष्टि हुई है। अभी तक डेंगू के 21 मरीज मिल चुके हैं।