Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News: 4 new corona positive found in Agra on Monday. know the latest update here…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सोमवार को 4 नये कोरोना मरीज मिले हैं. प्रशासन ने जारी किया अपडेट. जानिए कितने लोगों की हुई जांच और कितने मरीज हुए ठीक…
आगरा में कोरोना से राहत मिल रही है. कोरोना के नये मरीजों के मिलने की अपेक्षा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है. ऐसे में लगातार कोरोना मरीज आगरा में कम हो रहे हैं. सोमवार को प्रशासन ने इसका अपडेट जारी किया जिसके अनुसार #Agra में विगत दिवस 24 घन्टे में 2514 लोगों के सैंपल लिए गए जिसमें से 4 नये #Covid19 केस पाये गये हैं. वहीं पिछले 24 घन्टे में 6 लोग स्वस्थ हुये हैं. वर्तमान में 29 सक्रिय केस हैं.