Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Agra News: 500 notes instead of 200 rupees came out from ATM in Agra. Transaction worth more than 8 lakhs done…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एटीएम से निकले 200 की जगह 500 के नोट. 8 लाख से अधिक का हो गया ट्रांजेक्शन. जानें अब कैसे होगी वसूली
आगरा के ट्रांस यमुना स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में से 200 रुपये की जगह 500 का नोट निकलने लगा. देखते ही देखते तमाम लोग इस एटीएम से पैसे निकालने लगे. सोमवार शाम 4 बजे से लेकर रात एक बजे तक एटीएम मशीन से 8 लाख से अधिक का ट्रांजेक्शन हो गया. एटीएम के रखरखाव करने वाली कंपनी को जब इस बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने एटीएम को बंद किया. आज सुबह एटीएम को सही कर दिया गया.
इस सबंध में सीएमएस कंपनी के अधिकारी अंशुल मलिक ने बताया कि ट्रांस यमुना स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण 200 की जगह 500 के नोट निकलने लगे. उन्होंने बताया कि पता चलने के बाद रात को मशीन को बंद कर दिया गया. शाम 4 बजे से रात 1 बजे तक मशीन से 8 लाख 15 हजार 500 रुपये के ट्रांजेक्शन हुए. तकनीकी खराबी होने के कारण 4 लाख 89 हजार 900 रुपये मशीन से अधिक निकल गए हैं.
इस संबंध में एक्सिस बैंक की संबंधित ब्रांच को बता दिया गया है. बैंक से डाटा मिलने के बाद जिन लोगों ने पैसे निकाले हैं, उनसे रिकवरी की जाएगी. वह लोग स्वयं भी बैंक में जाकर पैसे जमा कर सकते हैं. अगर वह लोग ऐसा नहीं करते हैं तो पुलिस में शिकायत देकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.