Agra News : 8th Standard student faint due to heatwaves in School in Agra #agranews
आगरालीक्स ….आगरा में गर्मी और लू से स्कूल में छात्र गश हाकर गिरा। शिक्षिकों ने छात्र के मुंह पर पानी के छींटे मारे, कुछ देर बाद छात्र को होश आया।
आगरा में लू का प्रकोप है, डीएम ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए दोपहर 12 से तीन बजे के बीच में बाहर न निकलने के लिए कहा है। ऐसे में स्कूल जा रहे बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा के कागरौल के गांव महुअर के परिषदीय विद्यालय में बुधवार को छात्र पहुंचे। यहां बिजली की आपूर्ति नहीं है, ऐसे में उमस भरी गर्मी और लू चलने से बच्चे परेशान थे।

8 वीं कक्षा का छात्र हुआ बेहोश
परिषदीय विद्यालय का कक्षा आठ का छात्र विनय कुमार को गर्मी के कारण प्यास लग रही थी। वे अपनी कक्षा से पानी पीने के लिए बाहर निकला, कक्षा से बाहर निकलते ही विनय गश खाकर गिर गया। तेज आवाज सुनकर शिक्षक आ गए। उन्होंने विनय को बेहोश हालत में देखा। उसके चेहरे पर पानी डाला, कुछ देर बाद छात्र होश में आया।
स्कूल में नहीं है बिजली
राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष कीर्तिपाल सिंह का मीडिया से कहना है कि स्कूल में बिजली की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में गर्मी और बिजली न होने से पंखे न चलने के कारण छात्र की तबीयत बिगड़ी है।
स्कूल से तीन बजे तक लौट रहे छात्र
कान्वेंट और मिशनरी स्कूलों ने अपना समय नहीं बदला है। कई स्कूलों के छात्र लू और गर्मी के बीच दोपहर 12 से तीन बजे के बीच में स्कूल से घर लौट रहे हैं और उनकी तबीयत खराब हो रही है।