Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Agra News: A fine of Rs 20 thousand imposed on liquor vends in Agra. Warning given to those selling C&D waste on the road
आगरालीक्स…आगरा में शराब ठेके पर लगाया 20 हजार का जुर्माना. ठेके पर दिए जा रहे थे प्लास्टिक के गिलास. सड़क पर ईंट, बालू रखकर बेचने वालों को भी दी चेतावनी
प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध के बावजूद दुकानदार प्रतिबंधित पॉलीथिन और प्लास्टिक के गिलासों का उपयोग करने से वाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन दल ने सुल्तानगंज पुलिया स्थित शराब के ठेकेपर गंदगी फैलने व प्लास्टिक गिलासों का उपयोग करने पर बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा प्रवर्तन दल ने भगवान टाकीज से लेकर सुल्तान गंज की पुलिया तक और नगर निगम से लेकर प्रतापपुरा चौराहे तक और घटिया पर अभियान चला कर रोड किनारे खड़ी ठेल धकेलों को हटवाया।
सीएंडडी वेस्ट हटाये जाने को दी चेतावनी
सेक्टर आठ आवास विकास में सीएंडडी वेस्ट पाये जाने पर प्रवर्तन दल ने भवन निर्माण सामग्री बेचने वालों को 24 घंटे में इसे हटाये जाने की चेतावनी दी है। चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने सार्वजनिक स्थल से सामान नहीं हटाया तो उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने विगत दिनों निरीक्षण के दौरान भी यहां से सीएंडडी वेस्ट हटवाये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे।