Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News: A grand Rath Yatra started from Shri Krishna Gaushala on the 143rd birth anniversary of Brahma Rishi Sai Leelashah….#agranews
आगरालीक्स…आगरा में लगे ब्रह्म ऋषि सांई लीलाशाह के जयकारे, 143वें जन्मोत्सव पर निकली भव्य रथयात्रा. साईं का रथ छूने को भक्तों की लगी होड़, जगह-जगह हुआ स्वागत
ब्रह्म ऋषि सांई लीलाशाह के जयकारों संग भक्ति में डूबे झूमते गाते सैकड़ों भक्त। ब्रह्म ऋषि साईं लीलाशाह के 143वें जन्मोत्सव पर श्री कृष्ण गौशाला कमेटी द्वारा भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया। रथयात्रा की बैंडबाजों के साथ अगुवाई करती कृष्ण कन्हैया के साथ गायों की झांकी और उसके पीछे सांई लीलाशाह की पुष्पों से सजी झांकी। रथयात्रा का शुभारम्भ श्रीकृष्ण गौशाला के अध्यक्ष गिरधारीलाल भगत्यानी, लता भगत्यानी ने श्रीफल फोड़कर किया। रथयात्रा श्रीकृष्ण गौशाला से प्रारम्भ होकर लाड़ली कटरा, सोरों कटरा, शाहगंज चौराहा, रुई की मंडी, जोगीपाड़ा, भोगीपुरा, सीओडी तिराहा, साकेत कॉलोनी चौराहे से होती हुई श्री कृष्ण गौशाला परिसर पहुंची। हमें जो तुम्हारा सहारा न मिलता…, मेरे सत्गुरु तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है… भजनों पर सैकड़ों श्रद्धा उत्साह व श्रद्धा पूर्वक सांई लीलाशाह के जयकारे लगाते हुए सांई के रथ के साथ पैदल भ्रमण किया।
शाहगंज स्थित सोमनाथ धाम पर मठाधीश पीर शंकरनाथ योगी, शाहगंज बाजार कमेटी सहित जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं ने स्वागत कर साईं लीलाशाह की आरती उतारी। इस अवसर पर मुख्य रूप से गौशाला कमेटी के सचिव महेश मंगरानी, कोषाध्यक्ष मनीष हरजानी, पूरनचंद, लक्ष्मणदास परियानी,जेपी धर्मानी, हेमन्त भोजवानी हरीश होतवानी, अर्जनदास, मुरलीधर पहलाजानी, भगवान आवतानी, संजय कुंडलानी, तुलजाराम, सौरभ, नारायण लालवानी, लाल मोटवानी, नरेश लिखवानि, उमेश पेरवानी, पूजा भोजवानी, वर्षा धर्मानी, कीर्ति भगत्यानी आदि उपस्थित थे।
सांई के नाम का किया कीर्तन
संत शिरोमणी सांई लीलाशाह के जन्मोत्सव पर प्रातः दुग्धाषिभेक व हवन कर मनाया गया। श्रीकृष्ण गौशाला कमेटी द्वारा शाहगंज स्थित श्रीकृष्ण गौशाला परिसर में आयोजित संत शिरोमणी के जन्मोत्सव में भक्तों ने उत्साह, उमंग व भक्ति के साथ भाग लिया और साईं के नाम के कीर्तन किया। हवन कमेटी के ध्यक्ष गिरधारी लाल भगत्यानी, लता भगत्यानी, मनीष हरजानी, रिया हरजानी ने किया जिसे पं. भूपेन्द्र शर्मा द्वारा सम्पन्न कराया गया। पंजीरी, दलिया व फल से गौवंश का भंडारा किया। अंत में भक्तों के लिए भंडारा व प्रसाद वितरण किया गया।