Saturday , 29 March 2025
Home आगरा Agra News: A wonderful confluence of art and talent was seen at Dr. MPS World School in Agra…#agranews
आगरा

Agra News: A wonderful confluence of art and talent was seen at Dr. MPS World School in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में दिखाई दिया कला और प्रतिभा का अद्भुत संगम.

सर्वप्रथम विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए के सिंह और प्रधानाचार्या राखी जैन ने संयुक्त रूप से श्रीगणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। विद्यालय के विद्यार्थियों ने गणमान्य अतिथियों और अभिभावकों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी कला, रचनात्मकता और हुनर का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस आयोजन में मां और बच्चे के मध्य रचनात्मक प्रतियोगिताएं, एकल गायन प्रतियोगिता, एकल नृत्य प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, रेखाचित्र प्रतियोगिता, कला और शिल्प प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, रैंप वॉक सहित अनेक आकर्षक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा से सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए के सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि टैलेंट ट्रेजर कार्यक्रम हमारे विद्यालय के लिए एक गौरवशाली क्षण है, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को अपनी कला और रचनात्मकता को निखारने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना था। जिसमें वे न केवल अपनी क्षमताओं को पहचान सकें बल्कि आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।

कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों के आत्मविश्वास और प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि यह केवल एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि हमारे बच्चों के सपनों को उड़ान देने वाला एक प्रेरणादायक मंच है। इस कार्यक्रम ने न केवल बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया बल्कि उनके आत्मविश्वास, रचनात्मकता और व्यक्तित्व विकास को भी बढ़ावा दिया। हम इस पहल की सराहना करते हैं और आशा करते हैं कि विद्यालय आगे भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में मार्गदर्शक बना रहेगा।

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में प्रसिद्ध कलाकार और शिक्षाविद मौजूद रहे जिन्होंने प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए के सिंह और प्रधानाचार्या राखी जैन ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या राखी जैन ने अध्यक्ष महोदय, निर्णायकगण और अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना और उन्हें एक सशक्त मंच प्रदान करना है। यह प्रतियोगिता न केवल उनकी कला और आत्मविश्वास को बढ़ावा देती है बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का अवसर भी देती है।
इस अवसर पर विद्यालय के डीन एकेडमिक्स एच एल गुप्ता सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। मंच का संचालन योगी चाहर, अदिति सिंह, निवेदिता अग्रवाल, पूजा शर्मा, दीपा शर्मा और अंशु गोयल ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Related Articles

आगरा

Agra News: Navsanvatsar fair inaugurated at Ramlila Park, Jaipur House…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में लगा नवसंवत्सर मेला. रामलीला पार्क, जयपुर हाउस में मेले का...

आगरा

Agra News: Samuhik Ekadashi Udyapan in Agra on 8th and 9th April…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सामूहिक एकादशी उद्यापन 8 और 9 अप्रैल को. 51 जोड़ों...

आगरा

Accident in Agra: Tempo overturned after colliding with bike in Agra. Six women injured

आगरालीक्स…आगरा में बाइक से टकराने के बाद टेंपो पलटा. छह महिलाएं घायल....

आगरा

Agra News: MP Ramjilal Suman also announced in Agra – We are also ready for 12 April…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन का भी ऐलान—12 अप्रैल के लिए हम...

error: Content is protected !!