Agra News: Accident on Yamuna Expressway, two killed and many injured…#agranews
आगरालीक्स…Yamuna Expressway पर एक्सीडेंट. खड़ी बस में पीछे से प्राइवेट बस ने मारी टक्कर. दो की मौत कई घायल
आगरा—नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे पर आज सुबह हादसा हो गया. हाइवे पर खड़ी एक बस को पीछे से प्राइवेट बस ने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना से बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. बाद में एक और यात्री ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
गौंडा से एक प्राइवेट बस दिल्ली के लिए जा रही थी. शनिवार सुबह बस यमुना एक्सप्रेस वे पर पहुंची तो चालक ने माइल स्टोन 69 पर उसे रोक लिया और दूसरा चालक बस की ड्राइवर होकर सीट पर सवार हुआ. बस चल नहीं पाई थी कि तभी पीछे से तेज रफ्तार से गौंडा से दिल्ली जा रही दूसरी बस ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार यात्री एक दूसरे से बुरी तरह से टकराकर घायल हो गए. हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई. आनन फानन में रेस्क्यू की टीम यहां पहुंची और बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला.
हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. तीन घायलों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं.