आगरालीक्स…आगरा में 3500 वर्गगज में बन रही कॉलोनी पर चला एडीए का बुलडोजर. नगर निगम ने बालूगंज से हटवाए गए अतिक्रमण
आगरा में अवैध निर्माणों और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चल रहा है. आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा जहां अवैध निर्माणों पर लगातार बुलडोजर चलाकर एक्शन लिया जा रहा है तो वहीं नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसके अलावा प्रतिबंधित पॉलीथीन को भी जब्त कया जा रहा है.
आगरा विकास प्राधिकरण ने शाहगंज के धनौली में खसरा नंबर 617 पर सुनील नागर, धर्मवीर, ओमवरी, बनवारी, मनोज कुमार, भूपेंद्र और गौरव द्वारा खेती की 3500 वर्गमीटर जमीन पर अवैध कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा था. कृषि भूमि होने पर यहां न तो नक्शा पास कराया गया और न ही इसे आवासीय कराया गया. इस पर एडीए के प्रवर्तन दल ने निर्माणाधीन कॉलोनी में बिछाई गई सड़क, दीवान को ध्वस्त कर दिया.
बालूगंज से प्रतिबंधित पॉलीथीन की जब्त
वहीं नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा बालूगंज क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलीथीन जब्तीकरण अभियान चलाया गया. इसमें पॉलीथीन जुर्माना 7000 रुपये वसूलते हुए 35 किलो पॉलीथीन जब्त की गइ्र. इसके अलावा क्षेत्र में लगे हुए अवैध अतिक्रमणों को हटवाने के लिए चेतावनी व अतिक्रमण अभियान चलाया गया.इस कार्रवाई में कुल 12 ठेल ढकेलों को हटवायसा गया. पॉलीथीन में 7 हजार रुपये, गंदगी में 2000 रुपये वसूले गए. इसके अलावा सीएंडी वेस्ट में 5000 रुपये की वसूली की गई.