Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Agra News: Agra Police caught crooks coming from Mumbai looting goods worth 75 lakhs…#agranews
आगरालीक्स…मुंबई से 75 लाख का माल लूटने के बाद पजेरो कार सवार बदमाशों का पीछा कर रही थी महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच. आगरा पुलिस के पास आई सूचना और धरे गए बदमाश…पढ़ें पूरी खबर
आगरा पुलिस ने मुंबई से 75 लाख का माल लूटने के बाद पजेरो कार से भाग रहे बदमाशों को पकड़ा है. इन बदमाशों का मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा पीछा किया जा रहा था. सूचना मिलने के बाद एक्टिव हुई आगरा पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे से कार सहित बदमाशों को अरेस्ट कर लिया. मुंबई क्राइम ब्रांच ने आगरा पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद भी दिया है.
जानिए क्या है मामला
शनिवार और रविवार रात को थाना खंदौली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चैकिंग की जा रही थी. इसी दौरान डेल्टा कंट्रोल द्वारा सूचना मिली कि महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की गाड़ी पजैरो गाड़ी का पीछा कर रही है. पजैरो गाड़ी में बदमाश है जिनज्ञहेंने इस गाड़ी के जरिए महाराष्ट्र में डकैती की घटना को अंजाम दिया है. बदमाश गाड़ी को नोएडा से होते हुए आगरा की तरफ आ रहे हैं.
सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल एक्टिव हो गई और एक्सप्रेस वे पर बैरियर लगाकर चैकिंग शुरू कर दी. कुछ समय बाद नोएडा की तरफ से एक पजैरो गाड़ी आती हुई दिखाई दी जिसको पुलिस ने चारों ओर से घेरकर रुकवा लिया. पुलिस ने इसमें बैठे दो बदमाशों को पकड़ कर डेल्टा कंट्रोल को सूचित किया. दोनों बदमाशों व गाड़ी को थाना खंदौली ले जाकर महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की टीम के सुपुर्द कर दिया. इस प्रकरण में महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच ने थाना खंदौली पुलिस की प्रशंसा की और इस सफलता के लिए थाना खंदौली पुलिस के लिए ईनाम की भी घोषणा की गई.
पूछताछ में बदमाशेां ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले मुंबई में इसी गाड़ी के जरिए सुपारी से भरे ट्रक को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटा था. इसकी अनुमानित कीमत 75 लाख के करीब थी. पकड़े गए बदमाशों के नाम अनीस खान पुत्र सगीर खान निवासी मुंबई तािा रूपेश पुत्र जय बहादुर सिंह निवासी गोरेगांव ईस्ट मुंबई हैं.