आगरालीक्स…आगरा पूरी तरह से कोरोना फ्री होने की ओर. 8 दिन से नहीं मिला एक भी कोरोना पॉजिटिव…अब इतने लोगों की हो रही जांच
आगरा अब पूरी तरह से कोरोना फ्री होने की ओर है. पिछले 8 दिन से आगरा में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है. रविवार को प्रशासन ने इसका अपडेट जारी किया जिसके अनुसार आगरा में बीते 24 घंटे में 1623 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से एक भी कोरोना मरीज आगरा में नहीं मिला है. आगरा में इस समय केवल 3 कोरोना मरीज हैं.
अब तक की पूरी डिटेल
आगरा में अब तक 2579690 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. इनमें से आगरा में अब तक 36175 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं तो वहीं इनमें से 35707 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. आगरा में अब तक कोरोना से 465 लोगों कइी मौत हो चुकी है.