Agra news: Tablets distributed to students in Sharda University, Agra…#agranews
Agra News: Agra’s jewelery market is ready for Akshaya Tritiya. Expected business of 50 crores…#agranews
आगरालीक्स…अक्षय तृतीया के लिए आगरा का ज्वेलरी मार्केट तैयार. 50 करोड़ के कारोबार की उम्मीद में कारोबारी.
अक्षय तृतीया कल है और इस अवसर पर सोना खरदीने की पुरानी प्रथा है. बीते कुछ साला में अक्षय तृतीया के अवसर पर आगरा में भी सोना खरीदने का चलन बढ़ा है. अक्षय तृतीया को लेकर आगरा के आभूषण कारोबारियों को भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है. शहर के एमजी रोड हो या फिर पुराना आगरा, आभूषण कारोबारियों ने अक्षय तृतीया की पूरी तैयारी कर ली है. एमजी रोड पर एक से बढ़कर एक ज्वेलरी शोरूम हैं और अक्षय तृतीया पर कस्टमर्स के लिए एक से बढ़कर एक आफर भी दिए जा रहे हैं. आगरा के कारोबारियों की मानें तो अक्षय तृतीया पर 50 करोड़ के अधिक का कारोबार की उम्मीद है.
आभूषण कारोबारियों की मानें तो नया कानून आने के बाद दकानदारों की बिक्री प्रभावित हुई है. ऐसे में अक्षय तृतीया को लेकर उम्मीद है कि बिक्री में उछाल आएगा. अब कुछ दिनों में ही सहालग भी शुरू हो रहा है, ऐसे में सोने की खरीदारी करने वाले भी अक्षय तृतीया को ही चुनते हैं. ऐसी मान्यता है कि सोने की खरीदारी करने से अक्षय पुण्य प्राप्त होता है. लिहाजा इस मौके के लिए बाजार भी पूरी तरह से तेयार है. तनिष्क शोरूम के संचालक का कहना है कि हमारे यहां सोने और हीरे के गहनों की विशाल रेंज तेयार है. इसमें ब्राइडल और लाइट वेट के साथ रिंग, ईयर रिंग्स, चेन आदि की वैरायटी शामिल है.
अक्षय तृतीया पर कक्कड़ ज्वेलर्स के मालिक और ज्वैलर्स एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष मधुकर कक्कड़ ने बताया कि अक्षय तृतीया पर 15 से 20 करोड़ के आभूषण खरीददारी का अनुमान है. हमारे यहां 20 प्रतिशत छूट का आफर दिया जा रहा है.