Agra News: All liquor and beer shops in the city will remain closed on Sunday…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कल संडे को नहीं मिलेगी शराब और बीयर. शहर की सभी अंग्रेजी, देशी शराब और बीयर की दुकानें बंद रहेंगी….जानिए क्या है कारण
आगरा में कल यानी रविवार को अंग्रेजी, देशी शराब और बीयर की दुकानें बंद रहेंगी. 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस है, इसको लेकर शराब और बीयर की दुकानें बंद करने का निर्णय लिया गया है. कार्यालय आबकारी विभाग द्वारा आयोजित आदेशों के अनुसार प्रदेश की समस्त शराब की दुकानों को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक और भांग की दुकानों को पूर्ण रूप सं बंद करने का निर्णय लिया गया है. आगरा लिक्वर एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल दुबे के अनुसार रविवार 26 जून को अंतराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस होने के कारण शहर की सभी शराब, मॉडल शॉप को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. निशा निरोधक दिवस पर पहली बार इस तरह का ऐलान किया गया है. इसकी जानकारी सभी दुकानदारों को दे दी गई है.
कोटा पूरा न होने से दुकानदार परेशान
आगरा लिक्वर एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल दुबे के अनुसार जून के अंत में शराब बिक्री का त्रैमासिक कोटा पूरा हो रहा है और शहर की कई दुकानों का यह कोटा पूरा नहीं हुआ है. एक तो गर्मी के कारण पहले से ही शराब की बिक्री कम हो रही है और अब संडे को दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं, ऐसे में कई शराब विक्रेताओं को कोटा पूरा न होने की चिंता सता रही है. अगर समय पर कोटा पूरा नहीं होता है तो जुर्माना लगाया जाएगा.