Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
Agra News : Amount of urea decided for crop in Agra #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में सरसों, आलू, गेंहू में कितना उर्वरक डालें, इसकी मात्रा निर्धारित की गई है, जिससे फसल और स्वास्थ्य को नुकसान ना हो, कंट्रोल रूम का नंबर जारी। ( Agra News : Amount of urea decided for crop in Agra)
जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से अनुरोध किया है कि आपको जब उर्वरक की आवश्यकता हो तब ही उन्हे क्रय करें, पूर्व से ही क्रय करके न रखें तथा डी०ए०पी० उर्वरक, के साथ एन०पी०के० एवं एस०एस०पी० का भी प्रयोग करें। किसान भाई अपनी फसलों में नैनो डी०ए०पी० छिड़काव कराने हेतु ड्रोन का प्रयोग निर्धारित दरों (इफको कम्पनी द्वारा 300.00 रू० प्रति एकड़) पर दूरभाष संख्या-9318458509 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि तिलहनी फसलों (यथा सरसों एवं तोरिया) में एस०एस०पी० उर्वरक का प्रयोग करना सबसे अच्छा होता है, इसलिए किसान भाई तिलहनी फसलों में डी०ए०पी० के स्थान पर एस०एस०पी० का प्रयोग करें। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा रबी की फसलों- सरसों, आलू व गेहूँ हेतु उर्वरकों के प्रयोग की मात्रा निर्धारित है। किसान भाइयों को उर्वरकों की उपलब्धता एवं अधिक दरों पर विक्रय किये जाने सम्बन्धित शिकायतें कन्ट्रोल रूम दूरभाष संख्या-7302640291 पर प्रातः 10-00 बजे से सांय 05-00 बजे तक दर्ज करा सकते हैं।