आगालीक्स ….आगरा में डाक्टरों की उपलब्धता , सीटीस्कैन, डायलेसिस, बायोमेडिकल इक्यूपमेंट, मेंटिनेंस, टेलीमेडिशन की प्रगति रिपोर्ट तलब, 102 एम्बुलेंस सर्विस व 108 एम्बुलेंस सर्विस की टाइमिंग के बारे में जानकारी ली। बैठक में जननी सुरक्षा
योजना की समीक्षा की गयी, जिसमें गत वर्ष के सापेक्ष माह अप्रैल में विकास खण्ड, फतेहाबाद में 34, किरावली 22, आंवलखेड़ा 13, अकोला 08, फतेहपुर सीकरी 10 व जिला महिला चिकित्सालय में 69 प्रसव कम हुए, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि आशा सहायतित प्रसव सेवा में उल्लेखनीय प्रगति न होना बताता है कि आशा व एमओआईसी द्वारा गम्भीरता पूर्वक कार्य नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सम्बन्धित एमओआईसी से विगत तीन माह की डाटा की जांच करने, कितने प्रसव निजी अस्पतालों व सरकारी अस्पतालों में हुए, की सूची बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर से लगे ब्लॉक क्षेत्रों के एमओआईसी को सजगता बढाने तथा आशाओं द्वारा प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव कराने की जांच करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को चेतावनी दी कि किसी भी गरीब, कमजोर आदमी को निजी अस्पताल में प्रसव कराये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में आशा सहायतित प्रसव सेवा के भुगतान की समीक्षा में बताया गया कि कुल 6384 कराये गये प्रसवों में से 2247 प्रसवों का लाभार्थियों को भुगतान किया गया है, जिसमें विकास खण्ड फतेहपुरसीकरी 0.7 प्रतिशत, खन्दौली 18 प्रतिशत, जिला महिला अस्पताल 24 प्रतिशत ही भुगतान किया गया है, जिलाधिकारी ने सम्बन्धित सभी भुगतानों को स्वयं लाभार्थी के घर जाकर 30 मई तक शतप्रतिशत भुगतान कराने के निर्देश दिए, लाभार्थी को दुबारा बुलाया तो स्वीकार योग्य नहीं होगा।