आगरालीक्स…आगरा में नेशनल बोन एंड ज्वाइंड डे को लेकर निकाली जागरूकता रैली. एसएसपी ने भी रैली में लिया भाग. एक्सीडेंट में घायल लोगों की तुरंत जान बचाने के लिए किया जागरूक
आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी की ओर से आगरा में इस समय बोन एंड ज्वाइंट वीक मनाया जा रहा है. इसके जरिए एक अगस्त से 7 अगस्त तक लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आज दो अगस्त को सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम से कॉसमॉस मॉल संजय प्लेस तक दोपहिया वाहन रैली व कॉसमॉस मॉल पर बेसिक लाइफ सपोर्ट पर प्रदर्शन किया गया. जागरूकता रैली में एसएसपी भी शामिल रहे.
इस अवसर पर आईओए प्रेसिडेंट डॉ. अतुल श्रीवास्तव, डॉ. सारिका श्रीवास्तव, डॉ अनुपम गुप्ता, डॉ. संजय चतुर्वेदी, डॉ. अतुल अग्रवाल, डॉ.शशिपाल सदाना, डॉ. मानवेंद्र शर्मा, डॉ. अशोक विज, डॉ. डीवी शर्मा, डॉ. अरून कपूर, डॉ. मुकेश गोयल और डॉ. सीमा सदाना उपस्थित रहीं.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/08/1-1.jpg)
1 अगस्त से 7 अगस्त तक किया जाएगा जागरूक
हर 4 अगस्त को बोन एंड ज्वाइंट डे मनाया जाता है. इसी को लेकर इंडियन ऑर्थाेपेडिक एसेासिएशन द्वारा 1 अगस्त से 7 अगस्त के बीच आम जनता को हड्डियों और जोड़ों की सुरक्षा को संचित करने के लिए पूरे सप्ताह जन जागरण मुहिम चलाई जाती है, जिसमें ऑर्थाेपेडिक चिकित्सक व अन्य सहभागी जनता के बीच जाकर सरल भाषा में समझाते हैं. इस साल की थीम है ‘हर एक बचाएगा एक’ यानि के सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के जीवन बचाने के लिए शुरू से कुछ पल बहुत अहम होते हैं, उस समय सड़क पर चलने वाला हर व्यक्त् िउसकी जान बचा सकता है, जब तक निकटतम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न हो पाए. इसी बात को समझाने और आमजन को प्रशिक्षित करने को हमारा ये अगस्त का सप्ताह समर्पित रहेगा. इसी प्रक्रिया में आगरा ऑर्थाेपेडिक सोसाइटी पूरे सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है.