Friday , 4 April 2025
Home आगरा Agra News: Boards of Radhasoami Satsang Sabha are still installed on the foothills of Yamuna, the administration team returned today…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Boards of Radhasoami Satsang Sabha are still installed on the foothills of Yamuna, the administration team returned today…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में यमुना की तलहटी पर अभी भी लगे हैं राधा स्वामी सत्संग सभा के बोर्ड. प्रशासन की टीम आज भी पहुंची लेकिन वापस लौटी. जानें सत्संगियों का क्या कहना है

आगरा के दयालबाग स्थित पोइयाघाट पर यमुना की तहलटी में अभी भी राधा स्वामी सत्संग सभा के बोर्ड लगे हुए हैं. इन बोर्डों के जरिए अवैध कब्जे के आरोप सत्संग सभा पर लगाए गए थे जिसको लेकर एक दिन पहले गुरुवार को सदर तहसील प्रशासन की टीम यहां जांच के बाद पहुंची और नदी मं लगे बोर्ड को वहां से हटवा दिया था लेकिन 24 घंटे बाद ही सत्संगियों ने दोबारा चार—पांच नए बोर्ड और यहां गाढ़ दिए. झोपड़ी की जगह रेल के डिब्बे नुमा बंकर रख दिए हैं. शुक्रवार को एक बार फिर जिला प्रशासन ने एसीएम प्रािम संजीव कुमार को दयालबाग भेजा. बताया जाता है कि मजिस्ट्रेट के पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में सत्संगी इकट्ठा हो गए. म​जिस्ट्रेट ने बोर्ड हटाने के लिए कहा लेकिन कई बार कहने पर भी सत्संगी नहीं माने. इसके बाद प्रशासन की टीम और सत्संगियों के बीच कुछ बातचीत भी हुई जिसके बाद टीम वापस लौट आई.

जानें क्या कहना है प्रशासन का
इस मामले में अपर नगर मजिस्ट्रेट संजीव कुमार ने बताया कि सत्संग सभा की ओर से यहां साफ सफाई व शोध करने की बात कही गई थी लेकिन इसकी कोई अनुमति नहीं ली गई और न ही यहां पर शोध जैसा काम होते मिला. उनसे बोर्ड और निर्माण हआने के लिए कहा लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी. इस संबंध में डीएम को अवगत कराया गया है. सत्संग सभा ने अपना पक्ष रखने के लिए जिलाधिकारी से मुलाकात की बात कही है लेकिन समाचार लिखे जाने तक डीएम से इनकी मीटिंग नहीं हो सकी है.

जानें क्या कहना है सत्संगियों का
इस मामले में राधास्वामी सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी एसके नैयर का कहना है कि हमने कोई कब्जा नहीं किया है. यहां पर साफ सफाई की जा रही है जिसके तहत एक सूचनात्मक बोर्ड ही लगाया गया है. यह डूब क्षेत्र है और यहां कोई कब्जा कर ही नहीं सकता. हम तो केवल साफ सफाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यमुना की तलहटी पर इतनी गंदगी थी कि उसे हटाने के लिए 10 से 12 ट्रॉली कूड़ा निकाला गया. हम तो केवल साफ सफाई के लिए ये काम कर रहे है जिसके लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि तलहटी पर हमेशा असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, उन लोगों को रोका नहीं जा रहा है और हमें गलत बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन हमें लीगल नोटिस दे जिस पर हम जवाब देंगे.

Related Articles

आगरा

Agra News: Now there is a proposal to install Rana Sanga’s statue in Sanjay Place in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में अब संजय प्लेस में राणा सांगा की प्रतिमा लगाने का...

टॉप न्यूज़

Agra News: Now the complaint of expensive books without bill has reached CGST in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में स्कूलों की महंगी किताबें लेकिन बिल नहीं…बिना बिल के ही...

आगरा

Agra News: Rotary Club of Agra constructed a room in the school…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सरकारी कम्पोजिट विद्यालय में रोटरी क्लब आफ आगरा ने नए...

आगरा

Agra News: A six foot long crocodile was roaming in the field, rescued…#agranews

आगरालीक्स…खेत में घूम रहा था छह फुट लंबा मगरमच्छ. देखते ही लोगों...

error: Content is protected !!