Agra News: CCTV footage warns parents for safety of children in basement parking…#agranews
आगरालीक्स…यह सीसीटीवी फुटेज आगरा के कॉसमॉस मॉल के बेसमेंट की पार्किंग का है. एक चूक से डेढ़ साल की बच्ची को कार ने कुचल दिया…इससे सबक लें (Cosmoss Mall Agra)
आगरा के संजय प्लेस स्थित कॉसमॉस मॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय वायरल है. यह वीडियो 6 अगस्त का है. कॉसमॉस मॉल के बेसमेंट की पार्किंग में एक डेढ़ साल की बच्ची को कार ने कुचल दिया. उसकी मौत हो गई. (Basement parking in Agra)
ये है मामला
आगरा के ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले जयदीप पेटीएम कंपनी में मैनेजर हैं, वे पत्नी शिवानी के साथ ही 10 साल के बेटे कृषक और डेढ़ साल की बेटी रुद्रिका के साथ छह अगस्त को कॉसमॉस मॉल, संजय प्लेस में खरीदारी के लिए गए थे। रात को खरीदारी करने के बाद 10 बजे पत्नी और बच्चों के साथ मॉल के बेसमेंट में बनी पार्किंग में पहुंचे। जयदीप और उनकी पत्नी कार में सामान रखने लगे, उनके बेटे और बेटी पार्किंग में थे। (Malls in Agra)
पलक झपकते ही कार ने चपेट में लिया
बेटी रुद्रिका उनकी कार के सामने आगे की तरफ खेल रही थी, तभी एक कार आई, कार की गति धीमी थी। जैसे ही रुद्रिका कार के सामने आई, कार अचानक से आगे की तरफ बढ़ी और रुद्रिका उसके नीचे आ गई। रुद्रिका के कार के नीचे आने पर जयदीप और शिवानी कार की तरफ भागे, कार रुद्रिका पर होकर निकल गई थी। (Accident in Agra)
हॉस्पिटल में छोड़कर भाग गया कार चालक
कार चालक ने जयदीप और रुद्रिका को कार में बिठाया और इलाज कराने के लिए लोटस हॉस्पिटल ले गया। जयदीप पत्नी और बच्चों के साथ हॉस्पिटल में रुद्रिका को दिखाने ले गए, इसी दौरान कार चालक वहां से भाग गया। जयदीप रुद्रिका को कई हॉस्पिटल में ले गए लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
वीडियो आया सामने, मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
बेटी की मौत से पूरा परिवार सदमे में था, इसी दौरान परिजनों ने कॉसमॉस मॉल का छह अगस्त की रात का वीडियो निकलवाया। वीडियो में कार चालक रुद्रिका पर कार चढ़ाते हुए दिखाई दे रहा था, इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।