Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti of Agra performed
Agra News: Prithvinath Mela of Agra begins. Make up will be like Mahakal…#agranews
आगरालीक्स…आगरा का पृथ्वीनाथ मेला शुरू. सोमवार को उमड़ेंगे यहां शिवभक्त…महाकाल की तरह होगा श्रृंगार. जानें पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर का इतिहास (Prathivnath Mandir Agra)
सावन के चौथे सोमवार को आगरा के शाहगंज स्थित पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में लगने वाला मेला आज शाम से शुरू हो गया है. देर रात से यहां शिव भक्तों का कांवड़ लेकर पहुंचना शुरू हो जाएगा तो वहीं सुबह से ही भोले की पूजा के लिए भक्तों की कतारें लगना शुरू हो जाएंगी. इस बार पृथ्वीनाथ महादेव का श्रृंगार उज्जैन के महाकाल के रूप में किया जाएगा. शाहगंज में मेला भी लगा हुआ है. (Prathvinath mela agra)
800 साल पुराना है यह मंदिर
मंदिर के महंत के अनुसार पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर 800 साल पुराना है. इसका इतिहास भी पृथ्वीराज चौहान से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि एक बार पृथ्वीनाथ चौहान मंदिर के पास से गुजर रहे थे. उन्होंने मंदिर कमे पास जंगल में अपना घोड़ा बांध दिया लेकिन वह कुछ ही देर में खुल गया. इस पर घोड़े को दोबारा बांधा लेकिन वह फिर से खुल गया. कई बार कोशिशों के बाद भी जब ऐसा हुआ तो तलाश करते समय पृथ्वीराज चौहान को यहां शिवलिंग मिला. उन्होंने शिवलिंग को उखाड़ने की कोशिश की लेकिन काफी खुदाई के बाद भी छोर रहीं मिला. इस पर उन्होंने यहां भगवान की पूजा की और मंदिर का निर्माण कराया. तब से ही इस मंदिर का नाम पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर पड़ गया.