Agra News: Cheated T-Mart operator of Rs 12,000 on the pretext of getting new notes…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अजब तरह की ठगी. नये नोट दिलाने के लिए टी—मार्ट संचालक से ठग लिए 12 हजार रुपये. हीरो होण्डा शोरूम का कर्मचारी बनकर आया था…
आगरा में अजब तरह की ठगी का मामला सामने आया है. न्यू आगरा थाना क्षेत्र स्थित टी—मार्ट संचालक से हीरो होण्डा का कर्मचारी बताकर एक युवक ने 12 हजार रुपये ठग लिए. इसका सीसीटीवी भी सामने आया है.
टीमार्ट संचालक रचित गुप्ता ने बताया कि बुधवार को दोपहर एक आदमी उनकी स्टोर पर आया और कहा कि वह हीरो होण्डा शोरूम से आया है और शोरूम पर एक व्यक्ति् 12 हजार रुपये के नये नोट लेकर आया है अगर आपको चाहिए तो आप 12 हजार रुपये नये नोटों में चेंज करा सकते हैं. इस पर रचित गुप्ता ने अपने एक कर्मचारी को 12 हजार रुपये देकर उस व्यक्ति के साथ भेज दिया.
हीरो होण्डा शोरूम पर पहुंंचने के बाद आरोपी व्यक्ति ने कर्मचारी से 12 हजार रुपये पहले ले लिए और कहा कि वह सामने पेठे वाले की दुकान से थैला ले लाए. कर्मचारी ने कहा कि वह जेब में रखकर पैसे ले जाएगा आप चेंज दे दो. इस पर आरोपी ने कर्मचारी को शोरूम से पानी भी पिलाया और जाहिर किया कि वह शोरूम में काम करने वाला है. इसके बाद फिर उसने थैला लाने के लिए कहा. जब टीमार्ट का कर्मचारी पेठे की दुकान से थैला लेने पहुंचा और लौटा तो वह व्यक्ति वहां से गायब था. पीड़ित टीमार्ट संचालक ने थाना न्यू आगरा में तहरीर दी है और सीसीटीवी भी उपलब्ध कराए हैं.