आगरालीक्स…सचदेवा मिलेनियम स्कूल में शतरंज महोत्सव शुरू, पहले दिन हुए मुकाबलों के बाद कई खिलाड़ियों ने बनाई दो—दो अंकों की बढ़त
आगरा में जिला शतरंज खेल संघ द्वारा आयोजित आगरा जिला शतरंज महोत्सव वॉल्यूम 4 में आगरा जिला अंडर 19 शतरंज चैंपियनशिप का शुभारम्भ सचदेवा मिलेनियम स्कूल, शास्त्रीपुरम में हुआ। चैंपियनशिप का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कैप्टेन धवल सचदेवा (रिटायर्ड) ने चाल चलकर किया।
टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि ओपन केटेगरी में 17 तथा बालिका कैटागोरी में 9 खिलाडी भाग ले रहे हैं जिनमें दस खिलाडी इंटरनेशनल फिडे रेटिंग प्राप्त हैं। प्रत्येक वर्ग में प्रथम चार चार स्थानों पर आने वाले खिलाडी अंडर 19 उत्तर प्रदेश चैस चैंपियनशिप में आगरा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। पहले 2 राउंड्स की समाप्ति पर शीर्ष वरीयता प्राप्त श्रेयस सिंह, विनायक अग्रवाल, अश्विन त्यागी एवं श्लोक जैन 2 अंक बनाकर बढ़त बनाये हुए हैं। बालिका वर्ग में तुषिता गुप्ता, आदृता मिश्रा एवं सान्वी शर्मा दो अंक बनाकर बढ़त बनाये हुए हैं। ओपन वर्ग में पांच एवं बालिका वर्ग में कुल चार राउंड्स का खेल होगा। टूर्नामेंट के मुख्य ऑर्बिटर सीनियर नेशनल ऑर्बिटर राणा प्रताप सिंह एवं डिप्टी ऑर्बिटर डॉ. मनीष कुमार रहे। चैंपियनशिप का समापन रविवार को होगा।