आगरालीक्स…आगरा के रूफटॉप रेस्टोरेंट में पैर टकराने पर युवक—युवतियों के बीच जमकर मारपीट. लात—घूंसे चले. हाईप्रोफाइल परिवार के बताए जा रहे युवक—युवती
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. यह वीडियो शहर के एक रूफटॉप की बताई जा रही है जिसमें पैर टकराने के बाद युवक—युवतियों के बीच जमकर मारपीट और लात—घूंसे चले हैं. सभी युवक—युवती हाईप्रोफाइल परिवार के बताए गए हैं और एक पक्ष ने पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई है.
पैर टकराने पर हुआ विवाद
रूफटॉप रेस्टोरेंट में पैर टकराने पर यह विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. वायरल वीडियो में एक युवक को पकड़ लिया जाता है और उसके साथ मारपीट की जाती है. फिर एक युवती आती है और वह भी कहासुनी के बाद युवक के बाल पकड़कर पिटाई करती है. एक पक्ष ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने 5—6 को आरोपी बनाया है और इसमें चेन लूटने के साथ कनपटी पर पिस्टल लगाकर मारपीट के आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कई बार मारपीट के आ चुके हैं मामले सामने
आगरा के रूफटॉप रेस्टोरेंट में कई बार मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा यहां अवैध रूप से हुक्काबार भी संचालित होते पकड़े गए हैं.