आगरालीक्स…आगरा के राजा की मंडी स्थित दरियानाथ मंदिर में बोले सीएम योगी—राष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए कार्य करें संत. महाकुंभ से दुनिया ने बजा सनातन का डंका…
आगरा के राजा की मंडी स्थित दरियानाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को पहुंचे. यहां आयोजित शंखढाल धर्मसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संप्रदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने संतों से अपील की कि वे राष्ट्र और समाज निर्माण के लिए कार्य करें. आप किसी भी पंथ और संप्रदाय से जुड़े हों, एकजुट हों. सनातन सुरक्षित रहेगा तो देश सुरक्षित रहेगा. उन्होंने साधु संतों से मोबाइल का प्रयोग भी कम करने की सीख दी. कहा कि मोबाइल पर आपको जो दिाता है या सुनते हैं, वह जरूरी नहीं कि सच हो. ऐसे में साधु संतों को साधना में लीन होकर समाज को एक करने के लिए कार्य करना चाहिए.
पूरी दुनिया में देखा सनातन का समागम
सीएम येागी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर निर्माण हो या फिर महाकुंभ का आयोजन, पूरी दुनिया ने सनातन का समागम देखा है. सनातन का डंका बजा है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ के अवसर पर पूरे देश और दुनिया ने देखा. 45 दिनों में 66 करोड़ से अधिक संत और श्रद्धालुजन प्रयागराज आए और इतना बड़ा समागम दुनिया के अंदर कहीं नहीं हुआ. ये ताकत सिर्फ सनातन धर्म में ही है.