आगरालीक्स….. आगरा में आज से सीएनजी मदर स्टेशन 24 घंटे के लिए बंद रहेगा। इससे आज और कल सीएनजी और इन क्षेत्रों में पीएनजी की आपूर्ति रहेगी बाधित।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
ग्रीन गैस लिमिटेड के मदर स्टेशन की पाइप लाइन के रखरखाव और मरम्मत का कार्य गुरुवार शाम से शुरू होगा और शुक्रवार शाम चार बजे तक चलेगा। इस दौरान मदर स्टेशन से सीएनजी और पीएनजी की आपूर्ति नहीं होगी। इससे पेट्रोल पंप पर सीएनजी की आपूर्ति बाधित रहेगी, इसी तरह से घरों तक पीएनजी नहीं पहुंचेगी।
इन क्षेत्रों में पीएनजी रहेगी बाधित
मदर स्टेशन के रखरखाव के कार्य के चलते कई क्षेत्रों में पीएनजी की आपूर्ति बाधित रहेगी। ग्रीन गैस लिमिटेड के मीडिया समन्वयक विनय भारद्वाज के अनुसार, वैभव नगर, शंकर ग्रीन, तोरा कलाल खेरिया, पाश्वनार्थ पंचवटी, पुष्पांजलि, क्लाउट वैली, गुलमोहर डायनामिक, एडीए हाइटस, फतेहाबाद रोड, आरके पुरम, गणपति वल्र्ड, शमसाबाद रोड, मारुति फारेस्ट, इंदिरापुरम, कोल्खा, कावेरी विहार, कहरई, नालंदा टाउन, नीति बाग, नेहरू एन्क्लेव, मारुति सिटी कालोनी, रोहता ग्वालियर रोड, डायमंड सिटी, हंस गोपेश्वर धाम, इटोरा, नैनाना जाट, न्यू सुरक्षा विहार, सुरक्षा विहार, सरस्वती विहार, चावली, मधु नगर, डिफेंस कॉलोनी, डिफेंस स्टेट, बरौली अहीर, क्रष्णा टाउन, जयपुरिया सनराइस, ईदगाह सहित कई क्षेत्रों में पीएनजी की आपूर्ति नहीं होगी।