आगरालीक्स…बच्चों के साथ मम्मी—पापा की भी रेस, राष्ट्रीय खेल दिवस पर सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल में हुई क्रॉस कंट्री दौड़ बेहद रोमांचक थी, खेलभावना दिखी, हर कोई आनंदित हुआ
आगरा में राष्ट्रीय खेल दिवस पर सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल सिकंदरा में 5 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद को उनके जन्म दिवस पर याद किया।
दौड़ में स्कूल के 318 बालक एवं बालिकाओं के साथ-साथ लगभग 75 अभिभावकों ने भी भाग लिया दौड़ क्लास 5 से लेकर क्लास 10 तक के बालक एवं बालिकाओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों के लिए भी आयोजित की गई। Iशुभारंभ ईश्वर की प्रार्थना के साथ स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर प्रिंसी एवं स्कूल की प्राइमरी विंग इंचार्ज सिस्टर जेमा के द्वारा फ्लैग ऑफ के साथ किया गया। दौड़ सुबह 6:00 बजे स्कूल कैंपस से आरंभ होकर यूपीएसआईडीसी रोड पर (बेस्ट प्राइस) पुल के नीचे से यू टर्न लेकर स्कूल कैंपस में ही समाप्त हुई। दौड़ में प्रत्येक क्लास के बालक एवं बालिकाओं को प्रथम द्वितीय, तृतीय के साथ-साथ तीन—तीन सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। दौड़ में भाग लेने वाले बालक एवं बालिकाओं के माता-पिता को भी प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के साथ तीन-तीन सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का सहयोग सराहनीय रहा। मुख्य अतिथि मोहम्मद इम्तियाज एहसान (चीफ मैनेजर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया) रहे। संचालन स्कूल के शारीरिक शिक्षक पवन सिंह, प्रतिमा सिंह, सोनिया कपूर के मार्गदर्शन में हुआ। दौड़ के सफल आयोजन में स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ-साथ सहयोगी स्टाफ का भी योगदान रहा।