Agra News: Melting increased further in Agra. Severe cold after
Agra News: Daughter’s friend kidnaps woman in Agra, three arrested in encounter…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बेटी के दोस्त ने किया महिला का किडनैप. बेटी से ही मांगी 50 लाख की फिरौती. एनकाउंटर में तीन शातिर पकड़े….वीडियो में पुलिस ने बताई चौंकाने वाली बात
आगरा की थाना एत्माद्दौला पुलिस ने महिला का किडनैप कर फिरौती मांगने और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में अरेस्ट किया है. पकड़े गए तीन बदमाशों में से एक बदमाश किडनैप की गई महिला की बेटी का दोस्त निकला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये है पूरा मामला
आगरा के नरायच निवासी मालती देवी जलकल विभाग में कर्मचारी हैं, सोमवार दोपहर में उनके एक परिचित ने फोन किया, कहा कि उनका एक्सीडेंट हो गया है, मदद के लिए मालती देवी को ट्रांस यमुना कॉलोनी के रॉयल पब्लिक स्कूल के गेट पर बुलाया.
50 लाख रुपये की मांगी फिरौती
मालती देवी जैसे ही रॉयल कट पर पहुंची, वहां पहले से वैन में मौजूद बदमाश उन्हें किडनैप कर ले गए. बदमाशों ने मालती देवी की बेटी को फोन किया और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी. वैन में बदमाश उन्हें उजरई में लेकर पहुंचे, यहां मौका मिलते ही किसी तरह मालती देवी भाग निकलीं. बदमाशों ने पीछा किया लेकिन उन्होंने शोर मचा दिया, ग्रामीण आ गए वे बचकर भाग आईं.
पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश दबोचे
मालती देवी ने थाना एत्माउददौला में पहुंचकर मुकदमा दर्ज् कराया. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. गुरुवार सुबह मुकदमे में शामिल चार बदमाशों के क्षेत्र में हीहोने की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. बदमाश भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश साहिल के पैर में गोली लग गई, पुलिस ने साहिल और उसके साथी संजीव चौधरी, मयंक को अरेस्ट कर लिया.
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया संजीव चौधरी महिला की बेटी का ही दोस्त है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.