आगरालीक्स…. आगरा में भीषण गर्मी में स्कूलों का समय बदलने की मांग, डीएम से मिली संस्था। स्कूल में छात्र बेहोश।
आगरा में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच चुका है। सुबह से ही तेज धूप निकल रही है और दोपहर में धूप में निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में पापा संस्था के पदाधिकारियों ने डीएम नवनीत चहल से कक्षा आठ तक के स्कूलों का समय बदलने की मांग की है।
छात्र हुए बेहोश
बीडी जूनियर हाईस्कूल, बमरौली अहीर में गर्मी के कारण दो बच्चे बेहोश होकर गिर गए, बच्चों को शिक्षकों ने स्कूल में ही प्राथमिक उपचार दिया। बच्चों से खाली पेट स्कूल न आने और पानी खूब पीने के लिए कहा जा रहा है।