Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News: Devotees put mehndi on their hands for the divine Chappan Bhog…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की ओर से 19 दिसंबर को गोवर्धन में लग रहे दिव्य छप्पन भोग. भजनों के साथ हाथों पर रची गिरिराज जी के नाम की मेहंदी
श्री गिरिराज जी सेवक मंडल परिवार द्वारा दो दिवसीय दिव्य छप्पन भोग मनोरथ के अंतर्गत गोवर्धन स्थित श्री कार्ष्णि आश्रम में 18 दिसंबर को गोविंदाभिषेक और दुग्ध धार परिक्रमा का कार्यक्रम होगा। वहीं 19 दिसंबर को आगरा के 10 हजार से अधिक श्रद्धालु दिव्य छप्पन भोग मनोरथ के दर्शन कर जीवन धन्य करेंगे। गुरुवार शाम दिव्य छप्पन भोग मनोरथ के लिए कमला नगर स्थित शुभ मंगल वेंकट हॉल में श्रद्धालुओं ने भजन गाते हुए श्री गिरिराज जी के नाम की मेहंदी हाथों पर रचाई। इस दौरान भक्ति भाव झलका। उल्लास छलका। और आंखों में इंतजार दिखा उस पल का, जब गोवर्धन में 19 दिसंबर को दिव्य छप्पन भोग मनोरथ के दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा।
इस दौरान मेहंदी संयोजक स्वीटी गर्ग, उर्मिला माहेश्वरी, मनीषा गोयल, सोनाली बंसल और प्रियंका मित्तल के साथ अजय गोयल, मनोज गर्ग, श्याम सुंदर माहेश्वरी, पवन अग्रवाल, मनीष गोयल, सीमा गोयल, कविता अग्रवाल, नीरज कुमार, मनीष अग्रवाल, रिंकल अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, नीरू अग्रवाल, अतुल गोयल, अभिषेक अग्रवाल, योगेश बंसल, आरती बंसल, आरएस गुप्ता और मीना गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।