आगरालीक्स…आगरा में जिलाधिकारी ने जारी किए दो दिन की छुट्टी के आदेश, लेकिन स्कूलों के नहीं…स्कूली बच्चे भी कर रहे इंतजार…
आगरा में पड़ रही गलनभरी सर्दी को लेकर डीएम ने आज फिर छुट्टी के आदेश जारी किए हैं, लेकिन ये आदेश स्कूलों के लिए नहीं हैं बल्कि आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए हैं. जिलाधिकारी के दिये गये प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन मे जनपद आगरा में वर्तमान में अत्यधिक ठण्ड / शीतलहर / घना कोहरा होने के दृष्टिगत जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 1 जनवरी और 2 जनवरी 2024 को अवकाश घोषित किया जाता है. आं०बा० केन्द्र बन्द होने की दशा में टीएचआर वितरण एवं अन्य शासकीय कार्यों का सम्पादन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किया जायेगा तथा समुदाय आधारित गतिविधि व ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन कैलेण्डर के अनुसार निर्धारित तिथियों में पूर्व की भांति किया जायेगा.
स्कूलों का इंतजार
आगरा में स्कूली बच्चों को भी छुट्टी के लिए डीएम के आदेशों का इंतजार हैं. बता दें कि शीतलहर के कारण डीएम की ओर से पहले 28 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया था लेकिन बाद में 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए. ऐसे में अगर आज शाम तक डीएम के आदेश नहीं आते हैं तो कल से स्कूल खुलेंगे. हालांकि कई स्कूलों ने विंटर वैकेशन स्टार्ट कर दिया है.