Saturday , 8 February 2025
Home आगरा Agra News: Divisional Commissioner reviewed the works of Agra Metro Project…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Divisional Commissioner reviewed the works of Agra Metro Project…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एमजी रोड पर अंडरग्राउंड मेट्रो की मांग पर मंडलायुक्त ने दिए ये निर्देश. आरबीएस पर चल रहे मेट्रो को लेकर चल रहे विवाद की भी ली जानकारी

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में मंडलायुक्त सभागार में मैट्रो प्रोजेक्ट के चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मैट्रो के 6 किमी. के प्रायोरिटी सेक्टर पर भूमि उपलब्धता तथा कास्टिंग यार्ड स्थापना संबंधी आ रही विभिन्न समस्याओं को मेट्रो परियोजना निदेशक के द्वारा रखा गया तथा बताया गया कि आरबीएस कॉलेज की भूमि जो मेट्रो द्वारा अधिगृहीत की जानी है पर सिविल वाद चल रहा है, इस पर एडीएम(प्रशासन) द्वारा अवगत कराया गया कि सिविल वाद का निस्तारण हो गया है तथा उक्त भूमि की दर निर्धारण भी की जा चुकी है।

मंडलायुक्त ने शपथपत्र के आधार पर धनराशि निर्गत कर मैट्रो द्वारा भूमि अधिग्रहण करने तथा कार्य में तेजी लाने को निर्देशित किया। बैठक में बताया गया कि 07 स्टेशन में एक पूरा है तीन पर कार्य चल रहा है तथा तीन की टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है। मंडलायुक्त ने भूमिगत मेट्रो के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए। बैठक में मेट्रो प्रोजेक्ट में पार्किंग हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु भी विचार किया गया। मंडलायुक्त ने मैट्रो परियोजना निदेशक को गाइड लाइन के साथ आगामी बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए।

बैठक एमजी रोड पर प्रस्तावित एलिवेटेड मेट्रो की जगह अंडरग्राउंड मेट्रो की संभावनाओं पर भी विचार किया गया। मंडलायुक्त द्वारा एलिवेटेड मेट्रो लाइन पर प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण तथा अंडर ग्राउंड मेट्रो की संभावनाओं पर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। बैठक में मेट्रो प्रोजेक्ट निदेशक ने निर्माण कार्यों हेतु कास्टिंग यार्ड हेतु भूमि की समस्या को रखा, मंडलायुक्त द्वारा एडीए तथा नगर निगम को कास्टिंग यार्ड हेतु भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) अजय कुमार,परियोजना निदेशक, मेट्रो अरविंद राय सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

बिगलीक्स

Delhi election results: BJP gets majority in trends. huge loss to AAP

आगरालीक्स…दिल्ली चुनाव रिजल्ट, रूझानों में भाजपा को बहुमत. 51 सीटों पर चल...

आगरा

Agra Weather: Continuous icy winds are blowing in Agra, know today’s weather…#agra

आगरालीक्स…आगरा में आज भी बर्फीली हवाएं चल सकती हैं. दिन में धूप...

टॉप न्यूज़

Morning News: All News papers review 8th February 2025#agra

आगरालीक्स…8 फरवरी का प्रेस रिव्यू. अमेरिका अभी 487 भारतीयों केा और भेजेगा,...

आगरा

Agra News: Atul Krishna Bhardwaj expressed his feelings of faith in Shrimad Bhagwat Katha…#agranews

आगरालीक्स….जीवन के दो सबसे बड़े दुख, जन्म और मृत्यु, समझ जाएंगे तो...