आगरालीक्स….आगरा में बुजुर्ग को मृतक दर्शा कर रोकी पेंशन. बुजुर्ग ने खुद आकर सामने कहा—मैं जीवित हूं साहब. एक्शन में डीएम, दो अधिकारियों को किया तलब. बोले—समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े नागरिक प्रथम
जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने आज बुजुर्ग, वृद्धावस्था पेंशनर की पेंशन सत्यापन के दौरान त्रुटिवश मृतक दर्शाए जाने तथा पेंशन बंद होने की समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर का तत्काल संज्ञान लिया। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी तथा संबंधित बीडीओ को पत्रावली सहित तलब किया, जिसमें बताया गया कि पेंशन सत्यापन के दौरान तत्कालीन सचिव द्वारा पेंशनर को त्रुटिवश मृतक दर्शित करने के कारण पेंशन बंद कर दी गई है।
जिलाधिकारी ने इस पर संबंधित अधिकारियों से कड़ी नाराजगी जताई और वृद्धावस्था पेंशन पोर्टल पर तत्काल डाटा रिवर्ट कर पेंशन सुचारू करने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इस कृत्य को अक्षम्य माना और निर्देशित किया कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े नागरिक प्रथम हैं। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पात्र वंचितों तक सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। जिलाधिकारी ने संबंधित सचिव के विरुद्ध भी जांच कर विभागीय कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए।