Thursday , 23 January 2025
Home आगरा Agra News: Doctors gave information about new techniques on complex knee transplants and revision surgeries…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Doctors gave information about new techniques on complex knee transplants and revision surgeries…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में घुटनों के जटिल प्रत्यारोपण और रिवीजन सर्जरी पर डॉक्टरों ने नई तकनीकों के बारे में दी जानकारी. स्पोटर्स इंजरी का भी बेहतर उपचार अब संभव…

एसएन मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग और आगरा आर्थोपेडिक सोसाइटी द्वारा घुटने के प्रत्यारोपण एवं आर्थाेस्कोपी के विषय में रविवार को एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। यह सम्मेलन उत्तर प्रदेश आर्थोपेडिक एसोसिएशन एवं नेशनल अकादमी ऑफ मेडिकल साइंसेज के तत्वावधान में एसएन मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन के आयोजन अध्यक्ष डॉ सीपी पाल, आयोजन सचिव डॉ. अमृत गोयल एवं सह-आयोजन सचिव डॉ. रजत कपूर ने प्रतिभाग करने वाली फैकल्टी व उनके अपने विषय के बारे में विस्तार से बताया।

डॉ. अमृत गोयल, विभागाध्यक्ष, अस्थि रोग विभाग द्वारा बताया गया कि घुटने के जटिल प्रत्यारोपण एवं रिविजन सर्जरी की नयी विधि के बारे में व्याख्यान किये गये एवं मरीजों के हित लाभ से सम्बन्धित विधियों पर विचार-विमर्श किया गया। डॉ. रजत कपूर ने स्पोटर्स इंजरी के समय घुटने के लिगामेंट, जैसे- एसीएल एवं पीसीएल जो टूट जाते है, उसका उपचार दूरबीन विधि से किये जाने वाली नयी तकनीकों के बारे में चर्चा के अंतर्गत विस्तार से बताया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि एसएनएमसी के प्राचार्य प्रो. डॉ. प्रशांत गुप्ता, और गेस्ट ऑफ ऑनर आईओए अध्यक्ष डॉ. अतुल श्रीवास्तव अध्यक्ष रहे। इनके अलावा नेशनल अकेडमी आफ मेडिकल सांइसेज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजेश्वर दयाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

आगरा आर्थोपेडिक सोसाइटी की ओर से सचिव डॉ. राकेश मोहनिया द्वारा बताया गया कि इस सम्मेलन में आगरा एवं अन्य जिलों के लगभग 100 हड्डी रोग विशेषज्ञों ने प्रतिभाग कर नयी तकनीकों पर विचार-विमर्श किया। इस कार्यशाला में देश-प्रदेश से घुटने के विशेषज्ञ डॉ. राजेश मल्होत्रा, डॉ. सीएस यादव, डॉ. नरेंद्र सिंह कुशवाहा, डॉ. सुमित अरोरा, डॉ. एएस प्रसाद, डॉ. दीपक जोशी, डॉ. अजय, डॉ. गौरव राजपाल, डॉ. अरूनिम स्वरूप, डॉ. कृतेश मिश्रा, डॉ. अभिषेक अग्रवाल, और अन्य प्रख्यात फैकल्टी द्वारा घुटनों के विकार जैसे महत्वपूर्ण विषय पर व्याख्यान दिये गये।

इस सम्मेलन में एसएनएमसी, अस्थि रोग विभाग के डॉ. बृजेश शर्मा एवं डॉ. विवेक मित्तल, संयुक्त आयोजन सचिव, डॉ. केएस दिनकर कोषाध्यक्ष, डॉ. रविकान्त, डाू. हेमन्त सिंह चाहर एवं डॉ. मयूर गुप्ता ने वैज्ञानिक सचिव के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके लिये आगरा के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. केके प्रूथी, डॉ. एससी साहू, डॉ. हरीश चंद्रा, डॉ. अश्वनी सडाना, डॉ. आरके गोयल, डॉ. जेके जैन, डॉ. संजय चतुर्वेदी, डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ. विपुल अग्रवाल, डॉ. अंकित वार्ष्णेय, आदि सभी चिकित्सकों ने भी भाग लेकर सम्मेलन की शोभा बढ़ाई।

Related Articles

आगरा

Agra News: Lord Shri Ram’s Aarti took place in Maa Chamunda Devi temple. Offered 101 kg laddus

आगरालीक्स….आगरा के नुनिहाई स्थित मां चामुंडा देवी मंदिर में हुई श्रीराम की...

आगरा

Agra News: DM honored three bravery award winners/family members of Agra by giving them a check of ex-gratia amount…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के तीन वीरता पुरस्कार विजेताओं/परिजनों को डीएम ने अनुग्रह धनराशि का...

आगरा

Agra News: Four wheels stolen from a car parked outside the house in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में घर के बाहर खड़ी थी कार, सुबह देखा तो चारों...

टॉप न्यूज़

Agra News: Lohamandi-Jaipur House Road closed for three days…#agranews

आगरालीक्स…लोहामंडी—जयपुर हाउस रोड तीन दिन के लिए हुआ बंद. लोगों को हुई...