Agra News : Doctors Of SN Medical College doing Private Practice, Team investigate
आगरालीक्स…… आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं, शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटा, आज सूबे के डिप्टी सीएम स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक भी आगरा आ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग में एसएन के रेगूलर और कांट्रेक्ट पर तैनात डॉक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस करने की शिकायत की गईं हैं। सीएमओ कार्यालय में की गई शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है। प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ सुबूत जुटाए जा रहे हैं, प्राइवेट प्रैक्टिस करने वालों के बारे में शासन को अवगत कराया जा सके। निजी क्लीनिक और हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. नंदन सिंह ने बताया कि एसएन के डॉक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस करने की शिकायतें मिली हैं, दिल्ली गेट, कमला नगर, सिकंदरा क्षेत्र के निजी हॉस्पिटल में सरकारी डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं। सुबूत के साथ जांच कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
ये है नियम
एसएन में तैनात नियमित डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैं, उन्हें एसएन में भर्ती मरीजों को देखने के सुबह और शाम आना अनिवार्य है, ओपीडी वाले दिन मरीजों को परामर्श देने के साथ ही मेडिकल छात्रों को भी पढ़ाना है इसके लिए नॉन प्रैक्टिस एलाउंस मिलता है।
कांट्रेक्ट पर तैनात डॉक्टर डयूटी टाइम के बाद ही प्राइवेट प्रैक्टिस कर सकते हैं, इन्हें नॉन प्रैक्टिस एलाउंस नहीं दिया जाता है।