आगरालीक्स…आगरा में ठंड का असर. स्कूलों की छुट्टियों के आदेश जारी. कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे…
भीषण सर्दी, शीतलहर और कोहरे को देखते हुए कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद रखने के आदेश आगरा जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए हैं. बता दें कि अभी तक 14 जनवरी तक ही स्कूल बंद रखने के आदेश थे लेकिन 14 जनवरी को मौसम सामान्य होने पर आज से स्कूल खोल दिए गए. लेकिन आज सुबह घना कोहरा छाया रहा और बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे. ऐसे में अत्यधिक सर्दी को देखते हुए ये आदेश जारी किए गए हैं. आदेशों के तहत
जिलाधिकारी महोदय आगरा के निर्देशानुसार वर्तमान में अत्यधिक ठण्ड/ शीतलहर/ घना कोहरा होने के दृष्टिगत जनपद आगरा के कक्षा 01 से 08 तक संचालित परिषदीय/ राजकीय/ अर्द्धशासकीय सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त/ सीबीएससी/ आईसीएसई बोर्ड के समस्त विद्यालय दिनांक 16.01.2025 एवं दिनांक 17.01.2025 को छात्र/ छात्राओं हेतु पूर्णतः बन्द रहेंगे। इस अवधि में छात्र/ छात्राओं हेतु ऑनलाइन कक्षाएं संचालित रहेंगी। विद्यालय के समस्त स्टाफ/कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर छात्र/छात्राओं हेतु ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के साथ-साथ विभागीय कार्यों का भली-भांति निष्पादन करेंगे। उक्त का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए.