Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News: Encroachment removed from footpath from Pratappura to G20 intersection and Bodla…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सड़कों पर अतिक्रमण हटाने पर जोर. प्रतापपुरा से जी20 चौराहा, बोदला तक फुटपाथ से हटाया अतिक्रमण.
मण्डलायुक्त के निर्देशन में जिलाधिकारी आगरा की अध्यक्षता में गठित विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम द्वारा निर्धारित स्थानों पर अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही के क्रम में आज प्रतापपुरा से जीपीओ चौराहा से सदर बजार होकर जी-20 चौराहा तक मार्ग के दोनो तरफ एवं बोदला चौराहा पर अतिक्रमण हटाया गया।
टीम ने यहां अवैध वेण्डर्स, ठेल इत्यादि अतिक्रमण को अपर जिलाधिकारी नगर, उप जिलाधिकारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त सदर, प्रभारी निरीक्षक सदर प्रभारी निरीक्षक रकाबगंज, यातायाता निरीक्षक चतुर्थ, यातायात निरीक्षक सप्तम व नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम एवं निगम की टीम की उपस्थिति में हटवाया गया व दुकानदारों/वेंडरों को भविष्य में मार्गों पर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई।