आगरालीक्स…फेमस एक्टर आशीष विद्यार्थी ने किया ताजमहल का दीदार. पत्नी रूपाली बरुआ के साथ निहारा ताज. पिछले साल ही की है शादी…
ताजमहल देखने के लिए आज फेमस एक्टर आशीष विद्यार्थी पहुंचे. उन्होंने अपनी पत्नी रूपाली बरुआ के साथ ताजमहल का दीदार किया और यहां के अद्भुत नजारों का आनंद लिया. ताजमहल का दीदार करने के बाद उन्होंने इसे अद्भुत अनुभव बताया और कहा कि निश्चित ही ताजमहल खूबसूरत स्मारक है. पत्नी के साथ वह इसकी खूबसूरती में खो गए. इधर ताजमहल पर कई पर्यटकों ने अभिनेता को पहचान लिया तो फैंस में अभिनेता के साथ फोटो खिंचाने की होड़ मच गई. उनकी पत्नी ने भी ताजमहल की तारीफ की और इसे नायाब बताया.
बता दें कि पिछले साल ही आशीष विद्यार्थी ने कोलकाता में कपड़े की कंपनी चलाने वाली बिजनेस वुमेन रूपाली बरुआ के सााि शादी की है. इन्होंने 25 मई 2023 को अपनी शादी का एनांउस किया था.