आगरालीक्स …आगरा के होटल कनक में आग लग गई, होटल में बड़ी संख्या में लोग ठहरे हुए थे। तीन मंजिला होटल में आग लगने पर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। #agranews# #agralocalnews# Firekanakhotel#
आगरा के सिकंदरा में होटल कनक पैलेस है। पीसीएस प्री की परीक्षा के चलते बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शनिवार को आ गए थे, इससे शहर के होटल फुल हो गए थे। होटल कनक पैलेस, सिकंदरा भी फुल था। थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि रविवार सुबह करीब चार बजे होटल के बाहर से जा रहे पोल से तारों में शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। कुछ ही देर में आग होटल के पहली और दूसरी मंजिल तक पहुंच गई, देखते ही देखते आग की लपटें बेकाबू होती गई।
होटल से लोगों को बाहर निकाला
आग की लपटें बेकाबू होने पर होटल के कमरों में ठहरे लोगों को बाहर निकाला गया। इसी बीच आग की लपटों से होटल घिर गया और आग की लपटें तेज होती गई, स्थानीय लोग भी आ गए। कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने भी अपने स्तर से आग पर काबू पाने के प्रयास किए।
एक घंटे में आग पर पाया जा सका काबू
होटल कनक पैलेस में आग लगने की सूचना पर पहुंच और दमकल कर्मी पहुंच गए। उन्होंने एक घंटे में आग पर काबू पाया, आग होटल के अंदर तक नहीं पहुंची थी, बाहर के हिस्से से आग की लपटें उठती रही। इसके चलते आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।