Agra News: Five players from Agra selected in UP team for National Kho-Kho competition…#agranews
आगरालीक्स….नेशनल खो—खो प्रतियोगिता के लिए आगरा के पांच खिलाड़ियों का यूपी की टीम में चयन. इनमें चार लड़कियां और एक लड़का…जानें इन खिलाड़ियों के नाम और कहां होगी प्रतियोगिता
खो खो फेडरेशन आफ इंडिया के बैनर तले आयोजित उत्तर प्रदेश जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग का सिलेक्शन ट्रायल में आगरा के पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इनमें चार लड़कियां हैं और एक लड़का है। नेशनल खो खो प्रतियोगिता के लिए हुआ यह ट्रायल अलीगढ़ के महारानी अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इस सिलेक्शन ट्रायल की प्रक्रिया में आगरा के लगभग 20 जूनियर बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया था इनमें बालक वर्ग में अंकित त्यागी एवं बालिका वर्ग में शिवानी यादव, सानिया यादव, निकिता यादव एवं प्राची यादव को प्रदेशीय टीम का हिस्सा बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।
यूपी की टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व
सभी बालिका एवं बालक 25 नवंबर से 29 नवंबर तक अलीगढ़ में ही होने जा रही खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। अंकित त्यागी वर्तमान समय में हिलमैन पब्लिक स्कूल पश्चिम पुरी में कक्षा 12 के छात्र हैं एवं कोच संदीप चौधरी के मार्गदर्शन में अपने खेल को निखार रहे हैं व शिवानी यादव ,निकिता यादव ,सानिया यादव व प्राची यादव कोच मोहित यादव के मार्गदर्शन में कुआं खेड़ा स्पोर्ट्स अकैडमी पर अपने खेल को निखार रही हैं।
खिलाड़ियों के चयन पर आगरा एमेच्योर खो खो संघ के अध्यक्ष डॉ गिरधर शर्मा, सचिव पवन सिंह, उपाध्यक्ष केपी सिंह, हिलमैन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अंशु पोखरियाल, दिनेश कुमार सक्सेना ,एन के बिंदु, ललित पाराशर, विनीत कुमार ,उमाशंकर पाठक, मनोज कुमार पाठक, मोहित यादव ,संदीप चौधरी, रामलाल यादव ,राजमणि सिंह, राहुल सिकरवार, दीपक यादव एवं आनंद बघेल ने हर्ष व्यक्त किया व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। सचिव पवन सिंह ने बताया कि सभी खिलाड़ियों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता से लौटने बाद उनके लिए एक स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।