Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News : Fog in early morning in Agra on 27th September 2022 in Agra #agra
आगरालीक्स …..आगरा में सुबह सुबह धुंध छाई रही, जानें आज कैसा रहेगा मौसम।
आगरा में मंगलवार को सुबह सुबह धुंध छाई रही, सुबह सात बजे तक धुंध छाने से मौसम में ठंडक रही, विजिबिलिटी भी कम रही। मगर, सुबह सात बजे के बाद धूप निकल आई है और धूप तेज होने लगी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि धूप और तेज हो जाएगी, तापमान 32 डिग्री तक पहुंच सकता है।
दो अक्टूबर तक का जारी किया गया पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने दो अक्टूबर तक का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार, आगरा में तेज धूप निकलने के साथ ही न्यूनतम और अधिकतम तापमान बढ़ेगा। अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है। न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री के बीच रह सकता है।
आईएमडी का पूर्वानुमान
27-Sep 25.0 32.0 Mainly Clear sky
28-Sep 25.0 33.0 Mainly Clear sky
29-Sep 24.0 33.0 Mainly Clear sky
30-Sep 24.0 34.0 Mainly Clear sky
01-Oct 24.0 34.0 Mainly Clear sky
02-Oct 25.0 35.0 Mainly Clear sky