Agra News: Four more dengue patients were found in Agra. 28 patients found so far…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में डेंगू के चार और मरीज मिले. अब तक 28 मरीज मिले. वायरल का कहर जारी. अस्पतालों में बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या अधिक
मौसम बदलने की ओर है, लेकिन इसके साथ ही कई बीमारियां पनप रही हैं. इनमें डेंगू और मलेरिया सबसे ज्यादा हो रहा है. आगरा में आज भी चार मरीज डेंगू के मिले हैं जिनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मलेरिया के मरीजों की संख्या आगरा में 30 है.
वायरल का कहर, अस्प्तालों में भीड़
बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में भी यह संख्या काफी अधिक है. हर दूसरा मरीज बुखार से पीड़ित है. चिकित्सकों द्वारा लोगों को घर के आसपास सफाई रखने, पानी को एक जगह इकट्ठा न होने देने के साथ ही पूरी बाजू के कपड़े पहनने के लिए कहा जा रहा है.