Govardhan Maharaj seated in a chariot made of silver. 21 thousand kilos of dishes were offered
आगरालीक्स…चांदी से बने रथ में विराजे गोवर्धन महाराज. 21 हजार किलो के व्यंजन किए अर्पित. गोवर्धन महाराज और 56 भोग के दर्शन देख भक्त हुए निहाल
मथुरा के गांवर्धन में स्थित गिर्राज तलहटी में भगवान गोवर्धन नाथ को गाय के घी से बने 21 हजार किलो व्यंजन के बीच विराजित किया गया. भगवान को चांदी से बने रथ में विराजित किया गया. इनकी एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देर रात तक लगी रही. भक्तों ने जब भगवान के इस अलौकिक रूप के दर्शन किए तो मानो वो निहाल हो गए.
अनंद चतुर्दशी की शाम को गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में अद्भुत 56 भोग गायक्र्म का आयेाजन किया गया. धवन चंद्रमा की रोशनी में भगवान गोवर्धन नाथ् को 21 हजार किलो व्यंजन के 56 भोग अर्पित किए गए. सप्त रत्न और चांदी से बने यान रथ में विराजमान भगवान को देखने के लिए देर रात तक लोगों की भीड़ जुटी रही.