Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News : Free entry in Taj Mahal today on Shah Jahan Urs #agra
आगरालीक्स…. आगरा में आज ताजमहल में एंट्री फ्री है, टिकट नहीं लेनी होगी, अपने रिश्तेदारों को भी फ्री में ताजमहल का दीदार करा सकते हैं।
आगरा में मुगल बादशाह शाहजहां का तीन दिवसीय उर्स चल रहा है, उर्स में तीसरे दिन रविवार यानी 19 फरवरी को सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक ताजमहल में प्रवेश निशुल्क है, कोई टिकट नहीं लेनी होगी। सुबह से ही ताजमहल में भीड़ उमड़ने लगी है, आज 50 हजार से अधिक पर्यटक ताजमहल में पहुंच सकते हैं।
चढ़ाई जाएगी 1428 मीटर लंबी सतरंगी चादर
ताजमहल में उर्स के तीसरे दिन चादर चढ़ाई जाती है, रविवार को ताजमहल में 1478 मीटर लंबी चादर चढ़ाई जाएगी, सतरंगी चादर से देश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया जाता है।
असली कब्रें भी खोली गई
शाहजहां के उर्स में ताजमहल की असली कब्रें खोल दी जाती हैं, असली कब्र पर उर्स मनाया जाता है, 17 और 18 के बाद 19 फरवरी को उर्स का आज तीसरा दिन है।