Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News : Free ride of Hot Air Balloon from 18th to 26th February in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में 10 दिन तक हाॅट एयर बैलून का फ्री में आनंद लीजिए, जानें इसके बारे में।
आगरा में एडीए द्वारा ताजमहल के पास ग्यारह सीढ़ी पार्क में हाॅट एयर बैलून की सुविधा शुरू की जा रही है, 18 फरवरी से हाॅट एयर बैलून की लोग सैर कर सकेंगे। इसी दौरान ताजमहोत्सव भी शुरू हो रहा है। ऐसे में 18 से 26 तक हाॅट एयर बैलून की सैर लोग निशुल्क कर सकेंगे।
सुबह 5.30 बजे हाॅट एयर बैलून भरेगा उड़ान
आगरा में ग्यारह सीढ़ी पार्क से सुबह 5.30 बजे हाॅट एयर बैलून उड1ान भरेगा। बैलून से ताजमहल और आगरा किला देख सकेंगे। ताजमहल की टिकट से ही हाॅट एयर बैलून की फ्री सैर कराई जाएगी।
27 फरवरी से लगेगा चार्ज
हाॅट एयर बैलून ग्यारह सीढ़ी पार्क से उड़ान भरेगा लेकिन कहां उतरेगा यह अभी तय होना बाकी है। 27 फरवरी से हाॅट एयर बैलून की सैर किराया देकर कर सकेंगे, जयपुर में भी यह सुविधा है और एक घंटे की हाॅट एयर बैलून की सैर का किराया पांच से सात हजार रुपय है। जिस कंपनी द्वारा हाॅट एयर बैलून की सुविधा दी जा रही है वही इसमें यात्रा करने वाले लोगों को पिक अप और ड्राप के लिए वाहन की व्यवस्था करेगी।