Agra News: Walkathon for breast cancer awareness held in Agra…#agranews
Agra News: Gangster against 9 including cleaning worker leader Gaurav Valmiki…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सफाई कर्मचारी नेता गौरव वाल्मीकि सहित 9 के खिलाफ गैंगस्टर. मृत कर्मचारियों की पेंशन लेने के लिए गिरोह की महिलाओं को बनाता था उनकी विधवा
आगरा की थाना हरीपर्वत पुलिस ने सफाई कर्मचारियों के नेता गौरव वाल्मीकि के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है. पुलिस ने गौरव के साथ ही उसकी पत्नी और 7 अन्य के खिलाफ गैंगस्टर लगाया है और अब आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये है मामला
थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने यह गैंगस्टर का यह अभियोग दर्ज कराया है. सफाई कर्मचारी नेता गौरव वाल्मीकि और उसके साथियों पर पहले से ही अभियोग दर्ज है. उसके खिलाफ आरोप है कि वह फर्जी कागजातों के जरिए मृत कर्मचारियों की पेंशन दूसरे खातों में ट्रांसफर करा लेता था. इसके लिए वह अपने गिरोह की महिलाओं को भी शामिल करता था और उन्हें मृत कर्मचारियों की विधवा बना देता था जिसके बाद वह पेंशन में हेराफेरी की जाती थी. पुलिस इस मामले में आरोप पत्र कोर्ट में भी पेश कर चुकी है
इनके खिलाफ दर्ज किया गैंगस्टर का अभियोग
गौरव वाल्मीकि, भरत, गोपाल सिंह, नीलम, सोनम, रजनी, बबीता, विशाल व एक अन्य है. पुलिस ने मुूकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है.