Agra News : Ghost in 123 year old British period Agra Circuit House, CM Yogi Aaditynath Share experience of Night Stay #agra
आगरालीक्स… आगरा के सर्किट हाउस में भूतों को देखने के लिए ठहरे थे सीएम योगी आदित्यनाथ, खुद सीएम ने बताया रौचक किस्सा, ब्रिटिश काल से सर्किट हाउस में भूत का किस्सा।
मंगलवार को लखनऊ में देश के प्रमुख औद्योगिक संगठन फिक्की की कार्यकारिणी बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अधिकारियों ने नोएडा, आगरा और बिजनौर को मुख्यमंत्री के लिए अशुभ बताया। जिससे वे इन शहरों में न जाएं, सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि लेकिन मैं इन तीनों शहरों में गया और इस मिथक को तोड़ा जिसमें कोई सच्चाई नहीं थी।
आगरा के सर्किट हाउस में रात में आते हैं भूत
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्हें बताया गया कि आगरा के सर्किट हाउस में रात में भूत आते हैं। इसलिए कोई मुख्यमंत्री रात में सर्किट हाउस में नहीं ठहरता है। इसलिए जब मैं आगरा गया तो सर्किट हाउस में ही ठहरने के लिए कहा।
रात 11 बजे तक भूतों का इंतजार किया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैंने रात 11 बजे तक सर्किट हाउस में भूतों का इंतजार किया लेकिन कोई नहीं आया। सुबह चार बजे जग गया, कोई भूत नहीं था। उन्होंने कहा कि इसी तरह से नोएडा जाने से मुख्यमंत्री की कुर्सी चली जाती है यह प्रचारित किया गया मैंने कहा कि कुर्सी पर क्या जिंदगी भर बैठना है और नोएडा गया अब नोएडा को देखिए।
ब्रिटिशकाल से सर्किट हाउस में भूत का किस्सा
जहां सर्किट हाउस है वहां पहले पोलो का मैदान था। ब्रिटिश काल में 1899 में लॉर्ड कर्जन ने सर्किट हाउस का निर्माण शुरू कराया, 1900 में चार सुइट का सर्किट हाउस बना। सर्किट हाउस में फ्रेंच घुड़सवार सेना रहती थी। ब्रिटिशकाल में आगरा के कमिश्नर की बेटी ने भूतों पर आधारित काल्पनिक कहानियों का उपन्यास लिखा, अमेरिकन पब्लिशर ने इसे पब्लिश किया। इसके बाद से आगरा के सर्किट हाउस में भूत होने की अफवाह शुरू हो गई।
सर्किट हाउस में चौधरी चरण सिंह भी रुके
सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री के रूप में चौधरी चरण सिंह, नारायण दत्त तिवारी, मुलायम सिंह, कल्याण सिंह रुक चुके हैं। चौधरी चरण सिंह सर्किट हाउस में रात में रुके थे और सुइट की खिड़कियां खुलवाकर सोए थे।