Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra News: Goddess Shashibala’s procession will come out in Agra on Tuesday…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में मंगलवार को निकलेगी देवी शशिबाला की शोभायात्रा. ढोल ताशे और 31 झांकियां होंगी संग
ढोल ताशों और बैंड बाजों व 31 देवी देवताओं की झाकियों संग आज देवी शशिबाला जी की शोभायात्रा निकलेगी। श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह स्वागत व आरती की जाएगी। शोभायात्रा का शुभारम्भ 4 अक्टूबर को शाम 7 बजे केन्द्रीय राज्य मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय आरती कर करेंगे। मीडिया प्रभारी सुनील करमचंदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि संगीता सिनेमा चौराहे से प्रारम्भ शोभायात्रा में बैंड बाजों और ढोल नगाड़ों संग विध्नविनाशक श्रीगणपति, राधा-कृष्ण, शिव पार्वती, लक्ष्मी-नारायण, बजरंग बली सहित देवी देवताओं की 31 आकर्षक झांकियां होंगी।

शोभायात्रा भोगीपुरा, रुई की मंडी, शाहगंज चौराहा, नौबस्ता चौराहा, लोहामंडी बाजार, राजामंडी बाजार, एमजी रोड, नालबंद चौराहा, पंचकुईयां चौराहा से होते हुए शशि वैष्णव माता महाकाली मंडी चिल्लीपाड़ा शाहगंज पहुंचेगी, जहां शोभायात्रा का समापन होगा। इसके उपरान्त श्रद्दालुओं द्वारा भक्तिभाव से मंदिर में ज्योति प्रचंड (जगराता) व भगवती का गुणगान (कीर्तन) किया जाएगा।