Agra News: Heavy rain expected in Agra, Know the weather forecast…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में फिर बारिश का अलर्ट. दशहरा वाले दिन से बदल सकता है मौसम. गुरुवार को भारी बारिश के आसार. जानें मौसम का पूरा अपडेट
आगरा में एक बार फिर से बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार दशहरा वाले दिन से आगरा का मौसम बदल सकता है. आगरा में बारिश के पूरे आसार बन रहे हैं. गुरूवार को अच्छी बारिश हो सकती है और इसके बाद भी बारिश की संभावनाएं बनी रह सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार आगरा में बारिश से मौसम तेजी से बदलेगा और लोगों को सर्दी का अहसास होगा. हालांकि आज सोमवार को मौसम सामान्य ही रहा. दिन में तेज धूप निकली.

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आगरा का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अभी भी अधिक बना हुआ है.